
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा सांडेराव
मुंडारा में श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल विकास समिति गोडवाड की एक दिवसीय आम जनरल बैठक संपन्न, समाज में विकास कार्यों को लेकर चली चर्चा।
मुंडारा में श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल विकास समिति की एक दिवसीय आम जनरल बैठक समिति के अध्यक्ष जसवंत राज़ मेवाड़ा चामुंडेरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में गोडवाड क्षेत्र में बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान उपस्थित समाज के प्रबुद्धजनों ने समाज में आपसी एकता,शिक्षा, सामुहिक विवाह व मुंडारा में समाज के भामाशाह धनराज कलाल की और से समाज को दीं गई भूमि पर विकास कार्य करवाने को लेकर सहमति जताई। बैठक के दौरान समिति अध्यक्ष जसवंत राज़ मेवाड़ा चामुंडेरी का कार्यकाल पुरा हों जाने पर आज ही नए अध्यक्ष बनाने को लेकर कमेटी बनाई गई
चुनाव कमेटी के पास अध्यक्ष पद को लेकर हरिश मेवाड़ा मुंडारा, छगनलाल नाडोल,बाबुलाल दादाई,प्रकाश गहलोत फालना, रूपचन्द्र सुमेरपुर,नटवर मेवाड़ा साण्डेराव, गिरधारी मेवाड़ा मुंडारा के नाम आएं जिसमें से नटवर मेवाड़ा साण्डेराव व गिरधारी मेवाड़ा मुंडारा ने अपने नाम स्वेच्छा से वापस लिएं। उपस्थित सभी समाज बंधु चाहते थे कि चुनाव प्रक्रिया नहीं होकर निर्वारोध अध्यक्ष पद की घोषणा हो तो समाज में एकता बनीं रहेंगी। मगर काफी समझाइश व प्रयासो के बाद सहमति नहीं बनने से आगामी 15 जून 2023 रविवार को आशापुरा नाडोल में समिति के अध्यक्ष पद पर चुनाव करवाने की घोषणा की गई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाड़ा,चन्द्रशेखर मेवाड़ा घाणेराव,हरिश मेवाड़ा फालना, नरेंद्र गहलोत फालना,कांतिलाल मुंडारा,गोरधन सिद्धावत, एडवोकेट कांतिलाल जंवाई बांध सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।
*23 मई 2025 तक नामांकन व 15 जून को आशापुरा माताजी मंदिर परिसर में होंगे चुनाव।*
गोड़वाड़ विकास समिति की बैठक हुई जिसमें निम्न निर्णय लिए निर्णय लिये गए। जब तक श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल विकास समिति गोडवाड के अध्यक्ष पद पर चुनाव नहीं होते हैं तब तक जसवंत राज़ मेवाड़ा चामुंडेरी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। और उसकी मौजूदगी में ही चुनाव कमेटी द्वारा विधिवत रूप से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाए जाएंगे। 23 5, 2025 तक अध्यक्ष के चुनाव के लिए कोई भी नाम लिखवा सकता है उसके बाद नाम नहीं लिया जाएगा। आगामी बैठक 15 ,6,, 2025 रविवार, को आशापुरा जी माताजी नाडोल में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। चुनाव प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से 1 बजे तक पूरी कर दी जाएगी।यह बात चुनाव अधिकारी प्रकाश शाह मेवाड़ा शिवगंज,सुभाष मेवाड़ा तखतगढ,योगेश मेवाड़ा फालना,सुरेश मेवाड़ा देसूरी,
हरिश मेवाड़ा कम्बोल,गोवर्धन सिद्धावत फालना,कांतिलाल मुंडारा ने बताई।









