
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पुलिस थाना सादडी जिला पाली को मिली बडी सफलता। चामुण्डा माताजी मंदिर मुण्डारा में हुई नकबजनी वारदात का पर्दाफाश। शातीर नकबजन दिनेश गरासिया गिरफ्तार। प्रकरण में तलाश के दौरान थाना बाली में काठेश्वर महादेव मंदिर चोरी में वांछित ईनामी मुलजिम राकेश गरासिया व थाना रानी में बिजोवा ग्राम में हुई मामाजी मंदिर की डैकेती की वारदात में बाद वाका फरार मुलजिम भैराराम उर्फ भैरया गरासिया दस्तयाब।
घटनाक्रमः-
जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 16.04.2025 को चामुण्डा माताजी मंदिर मुण्डारा ट्रस्ट के रिसीवर उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाली दिनेश विश्नोई ने एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि दिनांक 15-16.04.2025 की मध्य रात्री में मंदिर में अज्ञात चोरो द्वारा दानपेटी को तोडकर करीब 04 लाख रूपये की नगदी चुरा कर लेकर चले गये।” वगैरा के संबध में प्रकरण संख्या 79/2025 थाना सादडी पर पंजिबद्व हुआ। उक्त घटना को गंभीरता से लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा के निकटतम सुपरविजन एव राजेश यादव उप अधीक्षक पुलिस वृत बाली के निर्देशन व हनवंतसिह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सादडी जिला पाली व गौतम बागड़ी मु.आ. 531 साईबर सैल पाली के नेतृत्व में पुलिस थाना सादडी पर एक विशेष टीम का गठन किया जाकर उक्त वारदात को सरसब्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। गठीत टीम द्वारा भरसक प्रयास कर घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेज व आने व जाने वाले रास्तों व आस-पास संदिग्धान व बैरो पर संदिग्ध कार्य करने वालों पर विशेष सतत् निगरानी रख कर व मानवीय स्त्रोत व तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर मुलजिम दिनेश कुमार गरासिया पुत्र बाबुराम गरासिया उम्र 20 साल निवासी गोडारा, भाटो का सायरा पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसको आज दिनांक 20.04.2025 को प्रकरण संख्या 79/2025 थाना सादडी में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में शरीक अन्य मुल्जिमानों के बारे में व माल मशरूका बाबत् गहनता से तकनिकी व मनौवैज्ञानिक रूप से पुछताठ व अनुसंधान किया जा रहा है। जिनसे और भी कई वारदातों का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है। उक्त प्रकरण को सरसब्ज करने में गौतम बागड़ी मु.आ. 531 साईबर सैल पाली व संतराम मीणा कानि. 1337 की सराहनीय भुमिका रही।
टीम द्वारा किये गये प्रयास :-
गठीत टीम द्वारा घटनास्थल पर एमओबी टीम व साईबर टीम बुलाकर निरीक्षण करवाया गया तथा घटनास्थल के आस पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन कर तकनिकी सहायता एव् मुखबिरान व चालानशुदा मुल्जिमानों पर निगरानी रखी गई। गठीत टीम को मुखबिरान से ईतला प्राप्त हुई कि दिनेश कुमार गरासिया पुत्र बाबुराम गरासिया उम्र 20 साल निवासी गोडारा, भाटो का सायरा पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर जो वर्तमान में परिवार सहित गांव बांगड़ी पुलिस थाना साण्डेराव में प्रेमसिंह राणावत के बैरे पर परविार सहित कृषी का कार्य करता है जो संदिग्ध है। जिस पर टीम द्वारा दिनेश गरासिया पर विशेष निगरानी रखी गई तो पाया कि उक्त मुल्जिम शातिर बदमाश है और आले दर्जे का चोर है जिस पर गठीत टीम द्वारा आज दिनांक 20.04.2025 को गोडारा, रावो का सायरा जिला उदयपुर से दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में गठीत टीम द्वारा तकनिकी व मनोवैज्ञानिक रूप से अनुसंधान किया गया तो मुल्जिम दिनेश द्वारा अपने 02 अन्य साथियों सहित माताजी मन्दिर मुण्डारा में नकबजनी की वारदात स्वीकार्य करने पर प्रकरण संख्या 79/2025 में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में अन्य शरीक मुल्जिमानों व माल बरामदगी हेतु गहनता से पुछताछ की जा रही है जिनसे जिला पाली व उदयपुर की दर्जनो वारदातों का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।
तरीका वारदात :-
उक्त गरासियां गैंग का सरगना दिनेश पुत्र बाबूराम जाति गरासिया से पुछताछ के दौरान पाया गया कि सरगना जिला पाली में बांगड़ी पुलिस थाना साण्डेराव में कृषी का कार्य करता है और अपने गांव आने-जाने का मुख्य मार्ग सादडी फालना व साण्डेराव स्टेट हाईवे है मुल्जिम द्वारा घटना से पूर्व मन्दिर में दर्शन करने के बहाने पूर्व रैकी कर आने व जाने वले रास्तो को देखकर चोरी करने प्लान तैयार किया अपने दो अन्य साथियों को दिनांक 15.04.2025 को दिन में बस द्वारा सादड़ी आये व सादडी से मुण्डारा पैदल पैदल ही गये व मन्दिर के पास जंगल में दिन के समय छीप कर रात्री होने का इंतजार किया व रात्री होने पर मुल्जिमानों द्वारा मन्दिर के पिछले रास्तों से मन्दिर में प्रवेश कर दानपात्र को तोडकर मन्दिर परिसर में ही पूछे खाली पड़े कमरे में ले जाकर दानपात्र से रूपये चोरी कर ले गये। मुल्जिमान गरासिया जाति से है और आसपास के लोगों को देखकर स्वयं पैसो वाला बनने व अपने शौक मौज पुरा करने के लिए मन्दिर चोरी करने का प्लान तैयार किया।
गठीत टीमः-
1. हनवन्त सिंह सोढा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सादडी
2 भगवानसिंह सउनि पुलिस थाना सादडी
3. गौतम आचार्य मुआ. 631 साईबर सैल पाली (विशेष भुमिका)
4. अमर चन्द कानि. 659 पुलिस थाना सादडी (विशेष भुमिका)
5. अरविन्द कानि. 1644 पुलिस थाना सादडी
6. सोनाराम कानि. 460 पुलिस थाना सादडी
7. मूलाराम कानि. 851 पुलिस थाना सादडी
8. चुनाराम कानि. 1325 पुलिस थाना सादडी
9. कैलाश कानि. 1799 पुलिस थाना सादडो
10. संतराम कानि. 1337 वृत्त कार्यालय बाली (विशेष भुमिका)
11. सुरेन्द्र कुमार कानि. 1554 पुलिस थाना सादडी
12. शैलेन्द्र कानि. 1804 साईबर सैल पाली।
13. इन्द्रसिंह कानि. ड्राईवर पुलिस लाईन पाली।