PALI SIROHI ONLINE
बाली। मुंडारा चामुंडा माता मंदिर राजस्थान सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी के साथ सहकारी समिति अध्यक्ष हनवंत सिंह कोट सहित विभिन्न कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री के मान की बात सुनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 128वें संस्करण को सुना।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्र ने वोकल फॉर लोकल अभियान को नई दिशा देते हुए G20 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री को भेंट की गई उदयपुर के कारीगरों द्वारा निर्मित चाँदी के अश्व का विशेष उल्लेख किया, जो राजस्थान की समृद्ध कला परंपरा का गौरव बढ़ाता है।
प्रधानमंत्री ने नेचुरल फॉर्मिंग, विंटर टूरिज्म और खेल जगत की उपलब्धियों पर भी महत्वपूर्ण विचार साझा किए, जो भारत के विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणा देते हैं।
स्थानीय उत्पादों को अपनाकर हम सभी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और सशक्त बना सकते हैं।
मुंडारा में मंत्री ओटाराम देवासी ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात
