PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली । सर्व हिंदू समाज मुंडारा द्वारा हिंदू पर्व रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक हरी ओम जनवा ने बताया की कार्यक्रम में अतिथि विहिप जिला अध्यक्ष वना राम चौधरी , नरेन्द्र परमार, विहिप जिला समरसता प्रमुख थान सिंह राव, जीवाराम जनवा, भरत माली उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता को माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन कर हुई। कार्यक्रम में अतिथियों का भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
नरेन्द्र परमार ने रक्षा बंधन उत्सव को सामाजिक समरसता का उत्सव बताया एवम हम सबको रक्षा सूत्र का महत्व समझते हुए हिंदू समाज के हर व्यक्ति के प्रति सदभाव रखते हुए देश, धर्म और राष्ट्र के लिए हम कुछ अपना समर्पण और त्याग कर सके इस निमित हम आपस में रक्षा सूत्र बांधकर मातृ भूमि निमित संकल्प ले। बांग्ला देश में अपने दलित (हिंदू )भाईयो एवम बहनों के ऊपर हुए अत्याचार और नर संहार की भर्त्सना करते हुए कहा की अपने देश में ऐसे हालात शुरू हो चुके है देश के हर हिंदू को अपनी स्वयं की रक्षार्थ हर दिन शारीरिक कर्म एवं शिक्षा की जरूरत है।
सब भेदभाव को भूलकर समरसता का हैं रखते हुए हम हिंदू है। वानाराम चौधरी ने हर गांव में संगठन के साथ जुड़ने का एवम हर व्यक्ति को देश हित कर्म करने का आहवान किया। विहिप के 60 वर्ष पूर्ण होने पर प्रखंड स्तर पर षष्ठी पूर्ति वर्ष मनाने का निवेदन किया।
थानसिंह राव ने कहा की हर व्यक्ति को समरसता का ध्यान में रखते हुए हर समाज का व्यक्ति हमारा भाई है और हम सब अपने निजी स्वार्थ को भूलते हुए देश और धर्म के लिए आगे आए। कार्यक्रम में महेंद्र, सोहनसिंह सोलंकी, विवेक वैष्णव एवम हिंदू धर्म प्रेमी एवम माताओं बहनों की उपस्तिथि रही । कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उपस्थित समाज के सभी सदस्य बंधुओ को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया