
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी थाना क्षेत्र के मुंडारा में रविवार दोपहर को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। जहा कृषि बेरे पर चराई के दौरान बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से दो ऊंटों की मौत हो गई।
घटना के समय करण देवासी और उनके परिवार के 20 ऊंट खेत में चर रहे थे। झूलते बिजली के तारों के संपर्क में आने से दो ऊंटों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सादड़ी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल रामकेश मीणा, कांस्टेबल सुरेश सियाग और सहदेव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौका रिपोर्ट तैयार की।
लाची देवी पत्नी बाबूलाल देवासी ने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


