PALI SIROHI ONLINE
अभिषेक मेवाडा
बाली। मुंडारा में बाइक कार की टक्कर से बाइक सवार हुए गभीर घायल। सादड़ी थाने के सहायक थानाधिकारी मूलाराम मीना ने बताया कि बाइक सवार बगदाराम पुत्र खसाला राम निवासी आहोर सादड़ी की और जा रहा था की सामने से आ रही कार में कांतिलाल सुथार सपरिवार सादड़ी से पोमावा गावं जा रहे थे कि मुंडारा बस स्टैंड से आगे रजगा वाला पशुपतिनाथ महादेव मंदिर सामने सड़क मार्ग पर बाइक का कार से टक्कर हो गई।जिससे बाइक सवार बगदाराम गंभीर घायल हो गया। बगदाराम के पैर का पंजा भी टक्कर में कट गया है। बगदाराम को उपचार के लिए सादड़ी चिकित्सालय पहुँचाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सादड़ी थाने के सहायक थानाधिकारी मूलाराम मीना , हेड कास्टेबल गोमाराम मीना,कास्टेबल राम नरेश,ननसुराम चुनाराम व वार्ड पंच गिरधारी मेवाड़ा सहित ग्रामीण पहुचे ओर घायल को चिकित्सालय भेजा जहा उपचार जारी है
वीडियो