PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली/अभिषेक मेवाडा
पाली- बाली के दौरे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल 18 दिसंबर 2024 को मुंडारा आएंगे मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री व पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट व अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग पाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेन सिंह महेचा बाली उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार विश्नोई उप अधीक्षक राजेश यादव विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा सावर्जनिक निर्माण विभाग के अधिकारियो ने बाली उपखंड के मुंडारा ग्राम में पहुंचकर राजकीय विद्यालय मुंडारा ग्राउंड में बनाए गए हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया गौरतलब है की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की माता जी के निधन पर शोक सभा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि अधिकारी भी रहेंगे मौजूद।
वही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने समर्थको कार्यकर्ताओ पार्टी पदाधिकारी अधिकारियों के साथ फोन पर वार्ता कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान पाली उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी समाज सेवक गिरधारी मेवाड़ा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी मुंडारा विद्यालय में बनाए गए हेलीपैड पर मौजूद रहे।
वीडियो
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का यह कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 18 दिसंबर 2024 बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे जहां करीब 11:20 बजे बाली के मुंडारा पहुंचेंगे जहां से 11: 30 बजे से 12:00 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे उसके बाद शाहपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे
Cm का कार्यक्रम
अधिकारी हेलीपेड पर