
PALI SIROHI ONLINE
मुंडारा व समीपवर्ती गांवों में योग दिवस मनाया गया।
मुंडारा। 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस थीम एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य योग कार्यक्रम का मुख्य आयोजन ग्राम पंचायत मुंडारा प्रशासक प्रवीण वैष्णव के मुख्य आतिथ्य,मुंडारा आयुर्वेद औषधालय प्रभारी डॉ.पल्लवी डांगी,योग प्रशिक्षक प्रहलादसिंह राजपुरोहित व मधु सोलंकी की मौजूदगी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंडारा परिसर में किया गया। प्रशासक प्रवीण वैष्णव ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलित कर 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों,सरकारी कर्मियों व आमजन ने योग किया।कार्यक्रम अंतर्गत ग्रीवा चलन, स्कंद संचालन, कटी चालान, ताड़ासन, त्रिकोणासन,वज्रासन, उष्ट्रासन, भुजंगासन, प्राणायाम, कपालभाति,अनुलोम- विलोम प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास करवाया गया। गांव में सरकारी, निजी संस्थानों पर भी योग दिवस मनाया गया।
समीपवर्ती गांवों में भी योग दिवस मनाया गया
मुंडारा गावं समीपवर्ती शिवतलाव, बिलिया-मालारी, डुंगरली, लालराई,लाटाडा,गुड़ा कल्याणसिंह,भीटवाड़ा,
मोरखा,कोट बालियान आदि गांवों में पंचायत प्रशासक के मुख्य आतिथ्य,योग प्रशिक्षक,संस्था प्रभारी की मौजूदगी में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन कर योग करवाया गया।