PALI SIROHI ONLINE
मुंडारा आदर्श विद्या मंदिर मुंडारा को शिक्षण व्यवस्था सामग्री भेंट की।
मुंडारा विद्या भारती आदर्श शिक्षा संस्थान बाली द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर मुंडारा को शिक्षण व्यवस्था के लिए भामाशाह राणावत ने करीब 2 लाख रुपये की शिक्षण सामग्री भेंट की।
आदर्श विद्या मंदिर मुंडारा प्रधानाचार्य जोगेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि गावं के भामाशाह नारंगीबाई खीमराज व पिस्ताबेन इंदरचंद जैन राणावत के सुपुत्र अरविंदकुमार जैन राणावत ने विद्यालय शिक्षण व्यवस्था के लिए चंद्रशेखर जैन बाली व बाबुलाल जैन बाली की प्ररेणा से करीबन 2 लाख रुपये की शिक्षण सामग्री भेंट की।
सोलंकी ने बताया कि राणावत ने विद्यालय को एक लेपटॉप, एक आलमारी,30 कुर्सियां,20 टेबल-कुर्सी,4 पंखा,एक इंवेटर,4 दरिया व शिशु वाटिका में छात्र-छात्राओं के खेलकूद सामग्री के लिए 30 हजार रुपए नकद भेंट किए।
विद्यालय परिवार ने भामाशाह इंदरचंद राणावत को साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर चंद्रशेखर जैन, बाबुलाल जैन,उपजिला प्रमुख डॉ.जगदीश चौधरी,समिति कोषाध्यक्ष इन्दरमल मेवाड़ा, समिति सदस्य सूबेदार मेजर नटवरसिंह करणोत,नेकाराम चौधरी,चंदनसिंह इंदा, खंगारराम चौधरी व प्रधानाचार्य जोगेन्द्रसिंह सोलंकी ने बहुमान किया।उपजिला प्रमुख चौधरी,प्रधानाचार्य सोलंकी,कोषाध्यक्ष मेवाड़ा, समिति सदस्य चौधरी, इंदा आदि ने भामाशाह राणावत, प्रेरक जैन का शिक्षण सामग्री भेंट करने पर आभार जताया।