PALI SIROHI ONLINE
मंडार कस्बे के बोहरावास स्थित हजरत सैयद मुल्ला इन्ब्राहिम वली की मजार पर सोमवार को अकीदत के साथ उर्स का आयोजन किया। दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने मजार पर फूलों की चादर पेश कर अमन और चैन की दुआ मांगी। शेख सैफुद्दीन बोहरा ने बताया कि उर्स पर मजार और मस्जिद को रोशनी से सजाया।
शाम 7 बजे मस्जिद के आमिल साहब की सदारत में मजार पर संदल का आयोजन हुआ। समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से फूलों की चादर पेश की। दिनभर धार्मिक कार्यक्रम हुए। रात में मस्जिद परिसर में मजलिस हुई। इसमें आमिल मौलाना ने उर्स की मुबारकबाद दी। धर्मगुरु का संदेश समाज तक पहुंचाया। सैफुद्दीन बोहरा, खुजैमा बोहरा, शब्बीर, हैदर, मोहसीन, कुतुब, मोहम्मद भाई, फकरु, जुजर मोहम्मद, हुसैन भाई व शब्बीर भाई सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाज के लोग उपस्थित रहे।

