PALI SIROHI ONLINE
समंदर सिंह देवड़ा बीसलपुर
मुंबई-लोकदेवता श्री बाबा रामदेवजी की नेजा नवमी को नेजा चढ़ाया
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुंबई बोरीवली मे लोकदेवता श्री बाबा रामदेवजी महाराज की नेजा नवमी को श्री राजस्थान सेवा मण्डल के तत्त्वाधान मे श्री गोरक्षाधाम मे पिठाधीश श्री श्री 108 श्री हरिनाथजी महाराज के सानिध्य मे बाबा का नेजा (ध्वजा ) पहले जूनी धाम गोरक्ष धाम मे एवं बाद मे श्री बाबा रामदेवजी मंदिर कार्टर रोड 8नम्बर मे चढाई एवं श्री रामदेवजी महाराज का आशीर्वाद लिया
इस समारोह मे श्री श्री हरिनाथजी बावसी, श्री महावीरनाथजी एवं राजस्थान सेवा मण्डल के कानाराम मालो,किरणसिंह राजपुरोहित, समंदरसिंह देवडा, राजुभाई लौहार, कन्हैयालाल मेवाड़ा रमेश कुमार मेवाड़ा मदनलालजी सोनी, लालाराम कुमावत, पाबुसिंह सोलंकी. नकुलसिंह राठौड़ कपूर वैष्णव, मनोहरलाल प्रजापत, किशनसिंह मेवाड़