PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा आए हैं। सुबह 10.45 बजे प्लेन से तलवाड़ा हवाई पट्टी पहुंचे। जहां से हेलिकॉप्टर से त्रिपुरा सुंदरी पहुंचे। यहां उन्होंने त्रिपुरा सुंदरी माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
पंडित निकुंज मोहन पंड्या ने विधि विधान से मंत्र उच्चारण कर पूजन कराया। इस दौरान मंदिर में पंचाल समाज की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत सत्कार किया गया। बाद में मुख्यमंत्री मानगढ़ धाम पर आयोजित आदि गौरव सम्मान समारोह के लिए रवाना हुए।
मानगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हो रही हैं। सीएम मानगढ़ धाम पर राष्ट्रपति का हेलिपेड पर स्वागत करेंगे। सीएम के साथ टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी भी मौजूद रहे।
सीएम भजनलाल का बांसवाड़ा जिले में यह तीसरा दौरा है। पहला दौरा तलवाड़ा कस्बे में और दूसरा दौरा बांसवाड़ा शहर में किया था। अब तक यहां ऐसी कोई बड़ी घोषणा नहीं की है, ऐसे में मानगढ़ के मंच से जनजाति लोगों के लिए यह मानगढ़ धाम के लिए कोई बड़ी घोषणा की उम्मीद है।