
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा सांडेराव
बाली। श्री मेवाडा क्षत्रिय कलाल समाज गोड़वाड़ की एक दिवसीय बैठक रविवार को मुंडारा गांव में होगी, समाज के अध्यक्ष जसवंत राज़ मेवाड़ा ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज बंधुओं को बैठक में पहुंचने का दिया न्यौता
श्री मेवाडा क्षत्रिय कलाल समाज गोडवाड की एक दिवसीय आम जनरल बैठक 18 रविवार को मुण्डारा गांव के बस स्टैंड पर स्थित महादेव मंदिर परिसर में होगी।मेवाडा क्षत्रिय कलाल समाज के अध्यक्ष जसवंत राज़ मेवाड़ा चामुंडेरी से प्रचारक नटवर मेवाडा साडेंराव से बातचीत के बाद पूरी जानकारी देते हुए अध्यक्ष जसवंत राज़ मेवाड़ा चामुण्डारी ने बताया कि मेवाडा क्षत्रिय कलाल समाज गोडवाड की एक दिवसीय जनरल बैठक 18 मई रविवार को मुंडारा गांव के बस स्टैंड पर स्थित महादेव मंदिर में आम बैठक का आयोजन होगा।
आप सभी स्वजातीय बंधुओं को सहर्ष सूचित किया जाता है कि मेवाड़ा कलाल समाज गोड़वाड़ की विशेष सभा दिनांक 18-5-2025 रविवार को सुबह 10 बजे से मुंडारा में आयोजित की गई है तो आप सभी स्वजातीय बंधु ज्यादा से ज्यादा उपस्थित रहकर सभा को सफल बनावे। सभा में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।


