PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिंटू अग्रवाल
MP-ममताराम पाटुद, खरगोन-संत सियाराम बाबा का 110 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बाबा ने बुधवार को मोक्षदा एकादशी पर 6:10 बजे अंतिम सांस ली। बाबा पिछले 10 दिन से निमोनिया से पीड़ित थे। निधन से देशभर में उनके अनुयायियों में शोक की लहर है।
खरगोन-संत सियाराम बाबा का 110 वर्ष की आयु में निधन पर मध्यप्रदेश CM मनमोहन यादव, राजस्थान के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ओर पाली जिले के बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं और प्रसिद्ध संत के देवलोक पर दुःख जताते हुए श्रदांजली दी।
बाबा की शाम 4 बजे नर्मदा नदी किनारे भटयान आश्रम क्षेत्र में अंत्येष्टि होगी। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे।
https://x.com/DrMohanYadav51/status/1866713590499086724?t=G9GPrS_DCrFq85Ep89M8aA&s=09
X पोस्ट
संत सियाराम के अनुयायियों ने बताया, बाबा का असली नाम कोई नहीं जानता। वे 1933 से नर्मदा किनारे रहकर तपस्या कर रहे थे। 10 साल तक खड़े रहकर मौन तपस्या की। वे करीब 70 साल से रामचरित मानस का पाठ भी कर रहे थे। उन्होंने अपने तप और त्याग से लोगों के हृदय में जगह बनाई। उनके मुंह से पहली बार सियाराम का उच्चारण हुआ था, तभी से लोग उन्हें संत सियाराम बाबा कहकर पुकारते हैं।
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दी श्रदांजलि