PALI SIROHI ONLINE
प्रदेश मुस्लिम मोयला समाज की बैठक आयोजित
मखदूम मियां मोटन शाह तकिया, जालोर में मौलाना सत्तार नूरी की अध्यक्षता में प्रदेश मुस्लिम मोयला समाज की दूसरी बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के संगठन को मजबूत करने, प्रदेश-स्तरीय सदस्यता अभियान को गति देने तथा समाज के आम लोगों की भागीदारी और हिस्सेदारी सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
सदस्यता अभियान के माध्यम से आम लोगों को संगठन से जोड़ने के लिए अभियान को मजबूती से चलाने का निर्णय लिया गया। इसी उद्देश्य से प्रत्येक जिले से दो-दो सदस्यों की नियुक्ति की गई, जो जिला स्तर पर अभियान को सक्रिय रूप से संचालित करेंगे।
इस अवसर पर आमीन खां धवा, सलीम मोयला (जालोर), अनवर फारूक हाडा (आसोतरा), याकूब मोयला (चामुंडेरी), आमीन मोयला (जालोर), सादिक खान (बांकली), मोहम्मद फखरुद्दीन झंवर, सलीम खान (सोड़ो की ढाणी, जोधपुर), साहिल अहमद (ऊपर कोटा, जालोर), जावेद हांडा (बालोतरा), राशिद खान (तिंवरी), शकूर आज़ाद (मेवानगर), मोहम्मद रफी (बालोतरा), रज्जाक अलासन, अशरफ अली (जोधपुर), रज्जाक हुसैन (जालोर), समीर हांडा (जालोर), संजय हांडा (जालोर) सहित अनेक वरिष्ठ समाजबंधु उपस्थित रहे।
बैठक में समाज की एकता, आपसी भाईचारे और भविष्य की कार्ययोजना पर भी गंभीर विचार-विमर्श किया गया।
