
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू। माउंट आबू में पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने रास्ते में बंदरों को खाना खिलाने और शराब पीने पर रोक लगाने के दिए निर्देश हैं।
इस मामले में एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया ने उप वन संरक्षक और पुलिस उपाधीक्षक को लेटर लिखा है। लेटर में बताया गया है कि आबूपर्वत-आबूरोड मार्ग पर राहगीर बंदरों को खाना खिलाते हैं। पर्यटक सड़क किनारे बैठकर शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं।
देलवाड़ा से गुरुशिखर मार्ग पर कुछ लोग अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेच रहे हैं। इन गतिविधियों से यातायात प्रभावित होता है। दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। बंदरों को खाना खिलाने से वाहनों की टक्कर से उनकी जान भी जा सकती है।
एसडीएम ने पुलिस को आबूपर्वत-आबूरोड मार्ग और अन्य प्रमुख मार्गों पर नियमित गश्त करने के निर्देश दिए हैं। यातायात बाधित करने वालों और बंदरों को खाना खिलाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है।


