PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में पुलिस सहायक उपनिरीक्षक राजाराम ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक महिला को उसका खोया हुआ बैग लौटाया। इस बैग में 46 हजार 550 रुपए नकद, कीमती कपड़े और आभूषण शामिल थे।
बुधवार शाम को राजाराम को माउंट आबू के बाजार में यह लावारिस बैग मिला। उन्होंने तुरंत बैग को सुरक्षित थाने में जमा करवाया ताकि उसके मालिक का पता लगाया जा सके।
बैग मालिक की पहचान रमिला बेन पत्नी प्रवीण भाई पटेल, निवासी प्रभु दर्शन सोसाइटी, कैनल रोड, जगीराबाद, सूरत के रूप में हुई। महिला को अहमदाबाद पहुंचने के बाद अपने बैग के गुम होने का एहसास हुआ और वह माउंट आबू वापस लौटीं।
उन्होंने थाने में संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस सहायक उपनिरीक्षक राजाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम, जिसमें अनूप विश्नोई और अन्य सदस्य शामिल थे, ने महिला को उसका बैग और नगदी सुपुर्द की।

