PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- माउंट। राजस्थान सरकार ने विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर तबादलों के आदेश जारी किए हैं। माउंट आबू पुलिस थाने में प्रदीप डांगा को नया थाना अधिकारी नियुक्त किया गया है। पूर्व थाना अधिकारी सुरेश चौधरी का प्रमोशन होने पर उन्हें जोधपुर रेंज में स्थानांतरित किया गया है। गुरुवार को उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
वन विभाग में भी बदलाव देखने को मिला, जहां शुभम जैन को जयपुर से माउंट आबू का नया डीएफओ नियुक्त किया गया है। नगर पालिका में भी कई अधिकारियों के तबादले हुए हैं। आयुक्त एवं शासन सचिव कुमार गौतम पाल के आदेशानुसार, महेंद्र बंजारा को खुडाला फालना से माउंट नगर पालिका में, राजकिशोर शर्मा को माउंट से शिवगंज नगर पालिका में स्थानांतरित किया गया है।
कनिष्ठ सहायक स्तर पर भी कई बदलाव किए गए हैं। शिल्पा बिष्ट को माउंट से भवानीमंडी, आर्यमान को माउंट से आबूरोड, देवेंद्र ओझा को भवानीमंडी से माउंट आबू, और धीरज कुमावत को बालोतरा से माउंट आबू पालिका में स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त, पालिका एईएन नवोदित राजपुरोहित का स्थानांतरण माउंट आबू से नगर सुधार न्यास आबूरोड में किया गया