
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू के वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र के ट्रेवर्स टैंक में दो मगरमच्छों के बीच हुई लड़ाई में एक मगरमच्छ की मौत हो गई। वन विभाग के क्षेत्रीय रेंजर गजेंद्र सिंह को टैंक में एक मृत मगरमच्छ की सूचना मिली। विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने तालाब के बीच से मगरमच्छ के शव को बाहर निकाला।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मगरमच्छ की मौत वर्चस्व की लड़ाई में हुई। मृत मगरमच्छ के शरीर पर कई घाव थे। गले की हड्डियां भी टूटी हुई मिलीं। माना जा रहा है कि लंबी लड़ाई के बाद मगरमच्छ ने दम तोड़ दिया।
वेटरनरी डॉक्टर अमित चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा बोर्ड ने मगरमच्छ का पोस्टमॉर्टम किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को जांच के लिए लैब भेजा गया है। अधिकारिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। वन विभाग के कर्मचारियों ने नियमानुसार मगरमच्छ का अंतिम संस्कार किया।


