
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में शनिवार सुबह साढ़े 7 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। अहमदाबाद से माउंट आबू आ रही गुजरात ट्रैवल्स की बस का टोल नाका के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया। बस पीछे की तरफ लुढ़कने लगी और चट्टान से टकरा गई।
बस में 8 से 10 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी विक्रम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि यह 52 सीटर बस थी। इस मामले में अब तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं है।
इससे पहले 9 मई को भी माउंट आबू क्षेत्र में एक ऐसी ही घटना हुई थी। माउंट आबू से जोधपुर जा रही रोडवेज बस का छिपा बेरी के पास वाग नाले के पास ब्रेक फेल हो गया था। उस समय ड्राइवर भरत की सूझबूझ से 50 यात्रियों की जान बच गई थी।


