PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू -माउंट आबू स्थित आंतरिक सुरक्षा अकादमी (CRPF) में मंगलवार को 19वें बैच के 19 सहायक कमांडेंटों का दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर निदेशक/महानिरीक्षक दर्शन लाल गोला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके आगमन पर परेड द्वारा सलामी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत उप महानिरीक्षक शिव कुमार सिंह के स्वागत भाषण से हुई, इसके बाद उप महानिरीक्षक सुधांशु सिंह ने नव प्रशिक्षित अधिकारियों को कर्तव्यपरायणता और निष्ठा की शपथ दिलाई।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु सम्मानित
समारोह में प्रशिक्षण के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को ट्रॉफी प्रदान की गई।
अवनीश कुमार शुक्ला को ‘ऑल राउंड बेस्ट’
कुमार माधव को ‘बेस्ट इन इंडोर’
मंजीत सिंह को ‘बेस्ट इन आउटडोर और पीटी’
नसीब कुमार को ‘बेस्ट इन फायरिंग’
मस्के उमेश किशन को ‘बेस्ट इन पब्लिक स्पीकिंग’ ट्रॉफी मिली।
जंगल कैंप और 30 किमी ट्रैक से गुजरे अफसर
मुख्य अतिथि दर्शन लाल गोला ने अपने संबोधन में बताया कि इन अधिकारियों ने 33 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इसमें माउंट आबू के जंगल क्षेत्र में आयोजित दो सप्ताह का जंगल कैंप और 30 किलोमीटर से अधिक का जोखिम भरा ट्रैक भी शामिल रहा। उन्होंने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि “आप देश की आंतरिक सुरक्षा के मजबूत स्तंभ हैं।
बारिश में भी उत्साह नहीं थमा
भारी बारिश के बावजूद समारोह में देशभक्ति और अनुशासन का जज़्बा साफ झलक रहा था। इस अवसर पर सशस्त्र बलों और पुलिस सेवा के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, शिक्षक, और अधिकारी परिवारों के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में उप महानिरीक्षक सुधांशु सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों, स्कूल प्राचार्यों, अध्यापकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
