PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू शहर के एक होटल के सामने ढूंढाई क्षेत्र के प्राकृतिक नाले में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मांउट थानाधिकारी सुरेश चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल राजाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। नगर पालिका आपदा की टीम के अल्केश गोयर, मुकेश जमादार, हरीश राणा, नितिन मकवाना, सुरेश, हिम्मत सिंह ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक अरविंद (32) पुत्र सोमा भाई, निवासी नवापुरा नंदासन] जिला मेहसाणा गुजरात का शव बरामद किया।
पुलिस के अनुसार मृतक के भाई महेश ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका बड़ा भाई अरविंद उसके समाज के भाई बंधु किरीट भाई रावल, राकेश भाई रावल, सुरेश भाई रावल और अन्य कुछ लोगों के साथ 14 सितंबर की शाम को माउंट घूमने आया था। 15 सितंबर के दिन में करीब 2 बजे किरीट भाई ने मुझे फोन पर बताया कि हम अंबाजी में घूमकर रात में माउंट आबू आ गए थे। रात में अरविंद कहीं गेस्ट हाउस से बाहर चला गया, जिसे हमने रातभर तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। 16 सितंबर के दिन भाई का शव माउंट आबू के नाले में पड़े होने की सूचना मिली।
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया की पुलिस ने मृग दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू की हैं। पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। प्राथमिक जांच में डूबने से मौत होना सामने आ रहा है।