PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-छठे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। जिले के 7 बांधों में पानी की आवक बढ़ी है। माउंट की नक्की झील मंगलवार सुबह 9.45 बजे ओवरफ्लो हो गई। 12.25 मीटर की क्षमता वाली झील आधा फीट ओवरफ्लो है। इस ओवरफ्लो के पानी से अनादरा क्षेत्र का किरोड़ीध्वज बांध भरना शुरू हो चुका है। एक दिन पूर्व उसमें 1.50 मीटर पानी था जो 1.60 मीटर हो गया है।
इसकी भराव क्षमता 6.90 मीटर है। माउंट आबू में मंगलवार सुबह 8 बजे तक 40.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। नक्की झील ओवरफ्लो होने पर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर झील की छोटी व बड़ी चादर के पास नहीं जाने की हिदायत दी है। 24 घंटों में मंगलवार सुबह 8 बजे तक आबूरोड में 10, रेवदर में 4, पिंडवाड़ा में 6, शिवगंज में 2, देलदर में 13 एमएम बारिश दर्ज की।
सुबह से माउंट में बोटिंग बंद : नक्की के ओवरफ्लो होते ही प्रशासन ने बोटिंग बंद कर दी। एसडीएम गौरव रवींद्र साळुंखे ने जायजा लिया। नगर पालिका की आपदा प्रबंधन टीम को तत्पर रहने झरनों के पास नागरिक व टूरिस्ट नहीं जाए, इसकी निगरानी के निर्देश दिए। सनसेट मार्ग पर स्थित एक होटल के पास पेड़ गिर गया। व पालिका की आपदा टीम पहुंची और जेसीबी और कटर की मदद से पेड़ हटाया गया।
माउंट का लोअर कोदरा डेम दो फीट तो अपर कोदरा पांच फीट ही रहा खाली
माउंट आबू क्षेत्र के अपर कोदरा व लोअर कोदरा डेम में पानी की आवक तेज है। लोअर कोदरा डेम में 59 फीट की भराव क्षमता है, इसके मुकाबले 57 फीट पानी की आवक हुई है और अपर कोदरा डेम में 33 फीट की भरा क्षमता के मुकाबले 28 फीट तक पानी आया है। जिले के बनास बांध का गेज 10.60 फीट से बढ़कर 10.90 फीट, टोकरा का 19.80 फीट से 21.20 फीट, उडवारिया का 1.30 मीटर से 1.50 मीटर, किरोड़ीध्वज का 1.50 से 1.60 मीटर, वालेरिया का 9.20 से 9.40, पंचदेवल का 1.90 से 1.95 मीटर, चिनार का 6.70 से बढ़कर 7 मीटर तक बढ़ गया है। अभी जिले का एक भी बांध ओवरफ्लो नहीं हुआ है।
आज 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हवा की संभावना, रुक-रुक हो सकती है बारिश
जयपुर के मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन तंत्र मंगलवार को धीरे-धीरे लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। यह गुजरात के उत्तरी भागों पर पहुंच गया है। अगले 48 घंटों में सौराष्ट्र, कच्छ क्षेत्र की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अगले 48 घंटों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा के साथ रुक-रुककर बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।