PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-हिल स्टेशन माउंट आबू में सोमवार देर से शुरू हुई तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी है। बुधवार को सुबह 8 बजे तक कुल 88.2 एमएम यानि साढ़े 3 इंच की बारिश दर्ज हुई है। वहीं बुधवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 17.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
तेज बारिश के चलते मंगलवार को नक्की झील सुबह से ही ओवरफ्लो होकर चल रही है। अच्छी बरसात के चलते माउंट का 59 फीट का भराव क्षमता वाला लोअर कोदरा डैम भी ओवर फ्लो हो चुका है। शहर में बारिश के चलते पहाड़ियों का प्राकृतिक झरना तेज वेग से बह रहा है। एसडीएम गौरव रविंद्र साळुंखे की ओर से शहर से हो रही बारिश का लगातार जायजा लिया जा रहा है और झरने के तेज वेग में कोई भी स्थानीय नागरिक और टूरिस्ट नहीं जाए। जिसके लिए सख्त हिदायत भी दी जा रही है। शहर के अपर कोदरा डैम में 33 फीट की भराव क्षमता के मुकाबले 28 फीट तक पानी आया है और 5 फीट खाली है।
माउंट शहर में दोपहर साढ़े तीन बजे पातालेश्वर महादेव मंदिर के पास एक बड़ा पेड़ रोड के बीचो-बीच गिर गया था। जिसके कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। पालिका आपदा दल को मिली सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पेड़ सड़क से हटाया। इसके साथ ही माउंट पुलिस थाने के सामने दुकानों के ऊपर एक खजूर का पेड़ गिर गया। जो आपदा टीम ने हटाया। आपदा टीम में शंकर राणा, हरीश पंचाल, अल्केश गोयर, महेश, राजू मौजूद रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आज से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। 30 अगस्त से 1 सितंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 28-29 अगस्त को हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 30 अगस्त से 3 सितंबर के दौरान अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने और हल्की बारिश की संभावना है।