PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट पालिका आयुक्त ने टोल टैक्स की व्यवस्था सुचारु रखने के लिए 4 स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति की है। जो टोल पर कार्यरत रहेंगे। आदेश के अनुसार शंकर लाल, प्रभात राठौड़, दिलीप सैनी और विक्रम कुमार राणा यह जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि 17 अगस्त को वीकेंड सीजन के दौरान टोल कर्मचारियों द्वारा टोल नाके पर फास्ट टैग को बंद कर टूरिस्ट गाड़ियों से 100 से 200 रुपए की वसूली कर पर्ची नहीं देने का मामला सामने आया था। जिसकी जानकारी मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य, भाजपा कार्यकर्ता भास्कर अग्रवाल, मंगल सिंह, अजीत सिंह टोल नाके पहुंचे थे और मामले की पड़ताल की तो बात सही निकली। उन्होंने बताया था कि टोल नाके पर कैश काउंटर में अस्थाई कर्मचारी बैठे थे, जोकि की नियम के अनुसार गलत था।
इसके बाद उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र साळुंखे ने त्वरित कार्रवाई करते टोल नाके से 4 अस्थाई कर्मचारी जितेंद्र कुमार, हिमांशु, विजय और रोहतांश सिंह को हटाया था। उन्होंने यह भी बताया था कि इस प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।