PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू | माउंट आबू के ओरिया क्षेत्र स्थित वीर बाबा मंदिर के पास शनिवार को हादसा टल गया। देलवाड़ा से गुरुशिखर की ओर जा रही गुजरात नंबर की थार गाड़ी अनियंत्रित हो सड़क किनारे बनी सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। थार वाहन में गुजरात से आए पर्यटक सवार थे। इनमें पति-पत्नी, एक छोटी बच्ची एवं चालक शामिल थे।
सामने से अचानक एक वाहन आ जाने पर चालक ने ब्रेक लगाए, इसी दौरान सड़क किनारे सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटता हुआ खाई में गिर गया। देलवाड़ा चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक दलपत सिंह एवं कांस्टेबल महेंद्र सिंह सिसोदिया मौके पर पहुंचे। बाद में हाइड्रोलिकमशीन एवं स्थानीय लोगों की सहायता से वाहन को बाहर निकाला। चौकी प्रभारी दलपत सिंह ने बताया कि हादसे में पति-पत्नी को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बच्ची एवं चालक सुरक्षित हैं। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

