
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में टैक्सी यूनियनों ने श्री व्हीलर संचालन के विरोध में सोमवार को एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र की घुमावदार सड़कों पर श्री व्हीलर का संचालन खतरनाक है।
उन्होंने बताया कि घुमाव के समय श्री व्हीलर का संतुलन बिगड़ जाता है। कुछ दिन पहले एक थ्री व्हीलर पलट गया था। हालांकि उस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। यूनियन का कहना है कि श्री व्हीलर के संचालन से बाबागाड़ी और घोड़ागाड़ी चालकों की रोजी-रोटी प्रभावित होगी।
माउंट आबू में लगभग 800 टैक्सियां चलती हैं। यूनियन के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर 10 दिन के भीतर थ्री व्हीलर का संचालन बंद नहीं किया गया तो वे चक्का जाम हड़ताल करेंगे। इसमें अरावली टैक्सी यूनियन, महाराणा प्रताप टैक्सी यूनियन, वर्मा टैक्सी यूनियन और अर्बुदा टैक्सी यूनियन शामिल हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मांगीलाल काबरा, प्रवीण सिंह परमार, गोपाल सिंह, देवी सिंह ढूंढाई समेत अन्य वाहन चालक मौजूद थे।


