PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-एससी एसटी समाज के लोगों ने कई मांगों को लेकर माउंट आबू शहर के उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र साळुंखे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि शहर में 75 से 80 प्रतिशत S.C, S.T समाज है। जो लोकसभा, विधानसभा और नगरपालिका चुनावों में सर्वाधिक मतदान करने के बाद भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जिनका आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि समाज के 50 से 60 परिवार 5-6 पीढ़ियों से सीतावन बस्ती में बसे हुए हैं। इन्हें लाईट, पानी की व्यवस्था नहीं है। इन परिवारों को राहत देते हुए पट्टे आवंटित किए जाए। नगरपालिका में अनेकों परिवारजनों ने पट्टा आवंटन ऑनलाइन, ऑफलाइन पत्रावली जमा करवा रखी है। कई पत्रावलियों में गलत रिपोर्ट दर्ज है। ऐसे परिवारों को लाभ दिया जाए।
ज्ञापन में नगरपालिका सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता देने, वर्षों से वंचित रिपेयरिंग, रिनोवेशन आवेदनकर्ता को लाभ देने, टोकन व्यवस्था को समाप्त करने, नगर पालिका क्षेत्र की लाइट पानी से वंचित लोगों को कनेक्शन देने, स्ट्रीट वेंडर को जारी लाइसेंस को रिन्यू करने की मांग की गई। इस मौके पर S.C, S.T समाज के समस्त सदस्यगण मौजूद थे।