PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट शहर में 8 अगस्त को उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुंखे ने नगरपालिका, पार्षद और नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की थी। जिसमें शहर में “नो प्लास्टिक” व “प्लास्टिक मुक्त माउंट” पर जोर दिया था। इसके तहत शहर में आने वाले टूरिस्ट को शहर के टोल नाके पर कपड़े के थैला के बैग बांटे जाने की बात कही थी। जिससे माउंट घूमने आने वाले टूरिस्ट को यह बताया जा सके कि वे माउंट घूमने के लिए आए, लेकिन कचरा, कांच की बोतल, प्लास्टिक, पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें और वेस्ट चीजों को कैरी बैग में ही डालें।
इसी कड़ी में मंगलवार अर्बुदा माता मंदिर के पुजारी भरत रावल की ओर से प्रशासन को 5000 कपड़े के थैले दिए गए। वहीं, नगर पालिका मंडल की ओर से 1000 कपड़े के थैले बांटे गए। जिनका विमोचन ओर शुरुआत आज एसडीएम गौरव रविंद्र साळुंखे, पालिका आयुक्त शिवपाल राजपुरोहित और पार्षदों की ओर से किया गया। शहर के टोल पर आने वाले टूरिस्ट को कपड़े के बैग बांटने का कार्य किया जा रहा है। इसमें 1 लाख से अधिक कपड़े के थैले को बांटने का लक्ष्य रखा था।
एसडीएम गौरव रविंद्र साळुंखे के नेतृत्व में शहर के टोल नाके पर आने वाले टूरिस्ट को कपड़े के थैले दिए गए। आने वाले सैलानियों को थैले बैग देकर माउंट को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने की अपेक्षा के साथ उन्हें बताया गया कि कचरा को इधर उधर न फेंककर थैले में ही डालें। एसडीएम सालुंखे ने बैठक में कहा था कि माउंट हमारा है, इससे साफ बनाए रखना भी हमारी जिम्मेदारी हैं। स्वयं को भी जिम्मेदार होना पड़ेगा। चूंकि माउंट हम सबका हैं।
आयोजित विमोचन कार्यक्रम में भामाशाह मणिभाई जोशी, अर्बुदा माता मंदिर के भरत रावल, नेताप्रतिपक्ष सुनील आचार्य, देवीसिंह देवल, देवेंद्र जानी, देवीलाल बामनिया, अलका कालमा, सुमन कंवर, विमला आदिवाल, पालिका कर्मचारी राजकिशोर शर्मा, प्रवीण राजपुरोहित आदि सदस्य मौजूद रहे।