PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-पाली संभाग उप महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रदीप मोहन शर्मा ने बुधवार को माउंट आबू पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया और जनसुनवाई की। इस मौके पर सिरोही एसपी अनिल कुमार, माउंट डिप्टी गोमाराम, माउंट थानाधिकारी सुरेश चौधरी मौजूद रहे। इससे पहले शर्मा के माउंट थाने पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ओनर दिया।
उन्होंने थाना क्षेत्र में नियमित गश्त करवाने, वांछित आरोपियों की धरपक्कड़ तेज करने, संदिग्धों व्यक्तियों पर नजर रखने, दर्ज प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने, अपराधियों पर नजर रखने के साथ-साथ अपराधिक रिकॉर्ड, मालखाना, थाना की साफ सफाई व्यवस्था के साथ समस्त प्रकरणों की जानकारी ली और प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद उन्होंने सदस्यों के साथ जनसुनवाई रखी। आयोजित बैठक में माउंट आबू के होटल व्यवसाय से जुड़े व्यवसाइयों, प्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने शहर में देव व्यापार और नशे के व्यापार के विषय के बारे में बताया, जिस पर पुलिस ने सख्त एक्शन लेने की बात कहीं। बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग की समस्याओं, कानून व्यवस्था पर चर्चा हुई। जिसपर उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक बेहतरीन करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्किंग मुद्दे को लेकर कलेक्टर एवं प्रशासन के साथ बैठक आयोजित कर इस मुद्दे को देखा जाएगा ओर जल्द समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस जनता से जुड़ी हुई हैं। जनता पुलिस का सहयोग करें और अपने क्षेत्र के आसपास की अनैतिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को सूचना दे, जिससे व्यवस्थाएं बेहतर होगी। इस मौके पर गीता अग्रवाल, त्रिलोक जानी, खुशी जानी, सुनील आचार्य, विकास सेठ, वंदन अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल सहित सदस्य मौजूद थे।