PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिला सिरोही में सम्पति संबंधी अपराधों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में जारी निर्देशानुसा देवाराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निर्देशन में प्रदीप डांगा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम घटना की सूचना मिलते ही आसूचना तंत्र के जरिये आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर आरोपियों को दस्तयाब किया।
घटना विवरणः प्रार्थी प्रमोद चन्द्र पंत निवासी घाघली कुएराला जिला अल्मोडा उत्तराखण्ड हाल थलतेज पुलिस थाना सोला अहमदाबाद ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 21.01.2025 की रात्रि करीब 11:15 बजे मैं पेट्रोल पम्प माउण्ट आबू के पास अहमदाबाद जाने के लिए खडा था कि कुछ लोगों ने मेरे को गाडी की आड़ में ले जाकर मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी, मेरा मोबाईल व पर्स भी छीन लिया, वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 07 दिनांक 23.01.2025 धारा 126 (2), 115 (2), 309 (6) / 3 (5) बीएनएस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री फुलाराम हैड कानि. 367 द्वारा प्रारंभ किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः पुलिस टीम द्वारा घटना के तुरंत बाद मुखबीरी तंत्र के जरिये लूट की घटना कारित करने वाले व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए 02 संदिग्ध आयुष उर्फ काकूड़ा एवं सुनील कुमार को दस्तयाब कर पूछताछ की तो अभियुक्तों ने पर्यटक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर दोनों अभियुक्तों को बापर्दा प्रकरण में गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के कब्जे से लूट का माल बरामद किया गया है। आरोपी आयुष उर्फ काकूड़ा वर्ष 2024 में भी लूट के प्रकरण में गिरफ्तार हो
चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- आयुष उर्फ काकूड़ा पुत्र अरूण बेरवाल जाति वाल्मिकी उम्र 19 वर्ष निवासी इन्द्रा कॉलोनी, आबूपर्वत पुलिस थाना आबूपर्वत जिला सिरोही।
- सुनील कुमार उर्फ सोनू पुत्र पूरन राम पारकी जाति वाल्मिकी उम्र 21 वर्ष निवासी ननकुरी पुलिस थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़, उत्तराखण्ड।
पुलिस टीमः-
1 प्रदीप डांगा नि.पु., थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत ।
2 फुलाराम हैड कानि. 367 पुलिस थाना आबूपर्वत । (अनुसंधान अधिकारी)
3 विक्रम कुमार हैड कानि. 275 पुलिस थाना आबूपर्वत।
4 महेन्द्र सिंह कानि. 854 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
5 ओमाराम कानि. 857 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
6 सहीराम कानि. 304 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
7 अनोप कानि. 95 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
8 जगदीश चौधरी कानि. 102 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
9 जालम सिंह कानि. 1043 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
10 लक्ष्मण सिंह कानि. 472 पुलिस थाना आबूपर्वत ।

