PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू शहर में नगरपालिका प्रशासन अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर सख्त है। शहर में पालिका आयुक्त शिवपाल राजपुरोहित के निर्देशन में अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पालिका आयुक्त शिवपाल राजपुरोहित के निर्देश पर पालिका टीम ने गुरुवार को पांडव भवन के पीछे हो रहे नए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। वहीं, शहर के ग्लोबल अस्पताल के पास एक कॉटेज में आरसीसी के साथ नव निर्माण की सूचना मिलने पर पालिका टीम मौके पर पहुंची। सूचना सही पाए जाने पर जेसीबी की मदद से आयुक्त के निर्देश पर अवैध रूप से किए नवनिर्माण कमरे को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सफाई निरीक्षक प्रवीण राजपुरोहित, श्याम जनवा और मुख्य जमादार तरुण कुमार के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की टीम मौजूद रही।
आयुक्त ने 14 दिन में की 5वीं कार्रवाई – 3 सितंबर को ढूंढाई क्षेत्र में एक होटल में अवैध तरीके से तीन से चार रूम पालिका आयुक्त के निर्देश पर ध्वस्त किए गए।
-30 अगस्त को सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बने पांच कमरों को तोड़ने की कार्यवाही कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया।
-5 सितंबर को देलवाड़ा क्षेत्र में अवैध बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया।
-12 सितंबर को पांडव भवन के पीछे और ग्लोबल अस्पताल के पास अवैध नवीन निर्माण को तोड़ा गया।