PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू के मुख्य बाजार स्थित सब्जी मंडी स्थित एक सूने मकान में घुसे चोर 3 लाख की नकदी और 81 तोले सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार 19 जनवरी से बाहर गया हुआ था। पीड़ित ने शुक्रवार को थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि सब्जी मंडी विकास नगर निवासी सतीश चन्द्र अग्रवाल के घर से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। परिवार 19 जनवरी से बाहर गया हुआ था। 23 जनवरी की सुबह स्टाफ महेन्द्र ने घर का ताला टूटा देखकर मालिक को सूचित किया। जब सतीश के भाई सुरेश ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो कमरा पूरी तरह से बिखरा हुआ मिला। चोरों ने घर से करीब 3 लाख रुपए नकद, 81 तोला सोना और 2 किलो चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोरी हुए जेवरात में सोने की चैन, ब्रेसलेट, अंगूठी, चूड़ी, रानी हार और हाथ कड़े शामिल हैं।
परिवार ने शुक्रवार को माउंट आबू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सिरोही से इन्वेस्टीगेशन मोबाइल यूनिट की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल के नेतृत्व में टीम ने फुट प्रिंट और फिंगर प्रिंट जुटाए। जांच के दौरान हेड कॉन्स्टेबल विक्रम कुमार सहित पूरी टीम मौजूद रही।
