PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू शहर में शुक्रवार को एक युवक पर मादा भालू ने हमला कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया। युवक का ग्लोबल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
डीएफओ नंदलाल प्रजापत ने बताया कि शहर में शुक्रवार को अर्जुन (32) पुत्र भैरा राम निवासी धामाणी देलवाड़ा जंगल की ओर गया था। तभी रास्ते में अचानक मादा भालू ने हमला कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया। भालू के हमले से युवक के चिल्लाने की आवाज से आसपास के लोग आए और भालू को भगाया। उसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट डीएफओ नंदलाल प्रजापत को आसपास के लोगों ने सूचना दी। जिस पर फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता से युवक को ग्लोबल अस्पताल लेकर आए। घायल अर्जुन के उल्टे हाथ में अधिक चोट आई। जिससे उसके हाथ का ऑपरेशन करना पड़ा। वहीं सीधे हाथ और सिर पर पंजे लगने से चोट आई हैं। ग्लोबल अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।
डीएफओ नंदलाल प्रजापत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी नागरिक जंगलों में नहीं जाए। बारिश का मौसम है और गहरी धुंध के चलते एकदम से जानवर नजर नहीं आते हैं और ऐसे में हमले होते हैं।