PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड | रीको थाना क्षेत्र के मावल इलाके में माउंट आबू से घूमकर आबूरोड आकर हाइवे पर खाना खाने पहुंचे गुजराती पर्यटक के साथ छुरी से हमला कर मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। परिवादी किशन पुत्र मुकेश पटनी निवासी छापी बनासकाटा गुजरात ने पर्चा बयान के आधार पर रिपोर्ट दी। बताया कि वह दोस्त शैलेष पटनी व देवेंद्र पटनी तीनों 22 अक्टूबर को सवारी गाड़ी से रवाना होकर माउंट आबू घूमने गए थे। अगले दिन शाम को आबू पर्वत से बस से घर जाते समय रीको थाना अंतर्गत मावल आए और मावल में हाईवे पर खाना खाने शराब के ठेके के पास जाकर उतरे और सर्विस रोड पर खड़े हो गए। उस दौरान बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति आए, जिसने परिवादी के हाथ से मोबाइल झपट लिया और परिवादी की पीठ पर चाकू से वार कर दोस्त शैलेष का भी मोबाइल झपट लिया। शैलेष की गर्दन में छुरीनुमा हथियार से वार किया और भाग गए। घटना के बाद दोनों घायलों को पालनपुर के निजी अस्पताल गए जहां उनका इलाज चल रहा है।
