PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-हिल स्टेशन माउंट आबू में लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिला। लेपर्ड ने घर के बाहर धूप में बैठे कुत्ते पर हमला कर दिया। मामला 14 नवंबर सुबह 8 बजे का है। जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।
इको फॉरेस्ट लॉज में सुबह 8 बजे पास की पहाड़ियों से एक लेपर्ड का मूवमेंट दिखाई दिया। जो गार्डन में होकर पालतू कुत्ते पर अचानक से हमला कर दिया। कुत्ते की आवाज सुनकर मालिक मालाशाह जोर से चिल्लाए तो चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद लेपर्ड वहां से जंगल की ओर भाग गया। फिलहाल कुत्ता रॉकी एकदम सुरक्षित है।
माउंट आबू शहर में अधिकतर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर भालू, सांभर, लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिलता है। जीव जंतु जंगलों के साथ-साथ अब आबादी क्षेत्रों में भी खाने की तलाश में बाहर निकल रहे हैं।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*