PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के माउंट आबू में एक सप्ताह में तीन बार लेपर्ड का आबादी क्षेत्र में मूवमेंट देखा गया है। इनमें दो बार वह शिकार करते नजर आया। मंगलवार रात करीब 9 बजे लेपर्ड जंगल से होते हुए सनसेट रोड पर आ गया था।
रोड पर लेपर्ड ने थोड़ा आगे चल रहे एक कुत्ते को पलक झपकते ही शिकार बनाया और मुंह में दबाकर जंगल की ओर चला गया। पूरी घटना सनसेट रोड पर स्थित एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
5 दिन पहले भी कुत्ते को दबोचा था
इससे एक दिन पहले भी सोमवार (18 नवंबर) को रात में करीब 2 बजे लेपर्ड शिवाजी मार्ग कॉलोनी में टहलते हुए नजर आया था।
वहीं, 14 नवंबर को सुबह करीब 9 बजे लेपर्ड ने एक होटल में घुसकर लेब्राडोर कुत्ते को दबोच लिया था। 26 सेकेंड तक दोनों के बीच संघर्ष चलता रहा।
गनीमत रही कि होटल के मालिक के शोर मचाने पर लेपर्ड कुत्ते को छोड़कर भाग गया था। इससे कुत्ते की जान बच गई।
माउंट आबू में आबादी क्षेत्र में लगातार लेपर्ड की हो रही मूवमेंट से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
वहीं, वन विभाग लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है। साथ ही वन्य जीवों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने की अपील भी कर रहा है।
सिरोही जिले के माउंट आबू में एक सप्ताह में तीन बार लेपर्ड का आबादी क्षेत्र में मूवमेंट देखा गया है। इनमें दो बार वह शिकार करते नजर आया। मंगलवार रात करीब 9 बजे लेपर्ड जंगल से होते हुए सनसेट रोड पर आ गया था।
रोड पर लेपर्ड ने थोड़ा आगे चल रहे एक कुत्ते को पलक झपकते ही शिकार बनाया और मुंह में दबाकर जंगल की ओर चला गया। पूरी घटना सनसेट रोड पर स्थित एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।