PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-जिला प्रशासन सिरोही और नगरपालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता का संदेश देने के लिए कठपुतली एवं कच्ची घोड़ी नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरूआज आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर की। यह कार्यक्रम शहर के एम. के चौराहा, नक्की झील, अंबेडकर चौराहा, चाचाम्यूजियम, सब्जी मंडी के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौराहा पर आयोजित हुआ।
वहीं, दूसरी ओर शहर की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता और स्लोगन लेख का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर छात्रों की ओर से स्वच्छता की शपथ ली और स्कूल की सफाई की।
इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन अभियंता मोनू कुमार, सफाई निरीक्षक प्रवीण राजपुरोहित, श्याम जनवा, मुख्य जमादार तरुण कुमार, राउमावि के प्रिंसिपल पुनीत बिश्नोई, वरिष्ठ अध्यापिका प्रतिभा चतुर्वेदी आदि नागरीकगण मौजूद रहे।