PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू शहर में प्रशासन-नगरपालिका प्रशासन अवैध निर्माण को लेकर सख्त नजर आ रहा है। शहर में पूर्व में भी पालिका-प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की गई थी। पालिका आयुक्त के निर्देश पर पालिका ने पांच दिनों में अवैध निर्माण ध्वस्त की यह दूसरी कार्रवाई की है। इससे पूर्व 30 अगस्त को सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बने पांच कमरों को तोड़ा गया था।
इन दिनों प्रशासन अवैध निर्माण अतिक्रमण पर सख्त नजर आ रहा है, जहां पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में मंगलवार शाम को ढूंढाई क्षेत्र में एक होटल में अवैध तरीके से तीन से चार रूम बनाए गए थे। सूचना मिलने पर पालिका आयुक्त के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक और जमादार की टीम मौके पर गई, जहां होटल के ऊपरी मंजिल पर तीन से चार रूम अवैध तरीके से बनाए गए थे। टीम की ओर से तीन से चार कमरों को ध्वस्त किया।
नगरपालिका आयुक्त शिवपाल राजपुरोहित ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अवैध निर्माण कर रहा है, तो वो स्वयं के स्तर पर हटा दें। अन्यथा, पालिका की ओर से अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार की जाएगी।