PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू_माउंट आबू पुलिस शहर ने अवैध गांजा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी गई है।
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सोमवार रात को मिली सूचना पर शहर के पोलो ग्राउंड में आरोपी राहुल कुमार (20) पुत्र ईश्वरलाल] निवासी अंबेडकर कॉलोनी के पास से 338 ग्राम गांजा बरामद किया गया। कार्रवाई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी 8/20 (NDPS Act) धारा के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच आबूरोड सिटी के थाना अधिकारी को दी गई।
थानाधिकारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम हेड कॉन्स्टेबल दलपतसिंह, राजाराम, भागीरथ सिंह, सहित मोहनलाल, अनोप कुमार, सुरेश कुमार, बाबुसिंह और दलाराम टीम में शामिल रहे।