PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-माउंट आबू के तिब्बती मार्केट में दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली गई। बाइक सवार दो युवक वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार एक महिला तिब्बती मार्केट में खरीदारी कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। एक युवक बाइक चला रहा था और पीछे बैठे दूसरे युवक ने महिला के गले से सोने की चेन झपटी। आरोपियों ने महिला को धक्का दिया और बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए।
महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग जब तक पहुंचते, बाइक सवार दोनों युवक नजरों से ओझल हो चुके थे। बाद में आरोपियों ने टोल नाके के पास अपनी बाइक छोड़ दी और पैदल ही जंगल की ओर भाग गए।
यह पूरी घटना टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में युवकों द्वारा महिला के गले से चेन खींचने, बाइक पर बैठने और भागने के साथ ही महिला के उनके पीछे भागने का दृश्य भी रिकॉर्ड हुआ है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार युवकों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस घटनास्थल से लेकर टोल नाके तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि वारदात में दो बाइक पर चार युवक शामिल थे। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
