PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-गुरू शिखर से माउंट आबू शहर जा रही एक कार ब्रेक फेल होने से सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए 60 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोटें लगी। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर देलवाड़ा चौकी कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे और कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसा सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ।
देलवाड़ा चौकी कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह ने बताया कि आज दोपहर को गुरू शिखर सेल्फी पाइंट के पास एक कार खाई में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना पर मय टीम मौके पर पहुंचे और कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। किसी ने कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई है। कार सवार एक ही परिवार के लोग हैं,
जो राजसमंद से माउंट घूमने आए थे। कार चालक भगवान वाल्मीकि ने बताया कि गुरु शिखर से माउंट आबू शहर की और जा रहे थे। इसी दौरान सेल्फी पाइंट के पास कार के ब्रेक फेल हो गए और कार बेकाबू होकर सुरक्षा दीवार तोड़ते हुई खाई में गिर गई। कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं।