
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू।माउंट आबू में सोमवार देर रात एक मादा भालू ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। घटना नीलकंठ मंदिर के समीप हनुमान मंदिर के पास रात करीब 12:30 बजे की है। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोरडू गांव आबूरोड के रहने वाले रेशमा राम (60), दिनेश कुमार (55) और किशन (25) चट्टान पर बैठे थे। इसी दौरान अपने बच्चे के साथ आई मादा भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में तीनों के शरीर पर कई जगह चोटें आईं।
घायलों की पीठ, हाथ, मुंह, आंख, चेहरे, कोहनी और पैरों पर चोट के निशान हैं। हमले के बाद तीनों चिल्लाते हुए कुम्हारवाड़ा की तरफ भागे। स्थानीय लोगों ने घायलों को ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया।
वन विभाग के डीएफओ शुभम जैन के निर्देश पर रेंजर गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों पीड़ित वर्तमान में माउंट आबू में रह रहे हैं।


