
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू -नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में राजपूत समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष दलपत सिंह दहिया, मंदिर समिति अध्यक्ष शंकर सिंह और युवा संगठन अध्यक्ष नारायण सिंह बारोड़ ने की। इस मौके पर समाज की ओर से कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में राजपूत समाज और मंदिर की नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत किया गया। भाजपा की नवनिर्मित कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष और उपसरपंच तरुण सिंह का भी विशेष स्वागत हुआ। भृगु ऋषि आश्रम के अध्यक्ष सोमनाथ सिंह, विजय सिंह, भोपाल सिंह, केसर सिंह और दासु सिंह ने भी कार्यकारिणी सदस्यों का एवं राजपूत समाज के अध्यक्ष दलपत सिंह दहिया, नीलकंठ मंदिर समिति अध्यक्ष शंकर सिंह और युवा संगठन अध्यक्ष नारायण सिंह बारोड़ का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में उपसरपंच तरुण सिंह ने पंचायत की ओर से भृगु आश्रम रोड के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। इस घोषणा पर सभी सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सरदार सिंह, दिलीप सिंह, बाबू सिंह, दान सिंह, मुकेश सिंह, विजय सिंह, गणपत सिंह, धर्म सिंह, देवी सिंह, चंदन सिंह, भूरसिंह, रूपसिंह, भोपाल सिंह सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


