PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-सिरोही एडिशनल एसपी प्रभु दयाल धानिया गुरुवार को माउंट आबू पुलिस थाना पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया और सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक ली। थाने के निरीक्षण के समय थानाधिकारी सुरेश चौधरी एवं पुलिस थाना जाब्ता मौजूद रहा।
निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी थानाधिकारी को अपने थाना क्षेत्र में नियमित गश्त करवाने, वांछित आरोपियों की धरपकड़ तेज करने, संदिग्धों व्यक्तियों पर नजर रखने, दर्ज प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने, अपराधियों पर नजर रखने के साथ साथ आपराधिक रिकॉर्ड, मालखाना, थाना की साफ सफाई व्यवस्था के साथ समस्त प्रकरणों की जानकारी ली और प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए।
निरिक्षण के बाद उन्होंने थानाधिकारी की मौजूदगी में सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक ली। बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग की समस्याओं, कानून व्यवस्था ओर आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि पुलिस जनता से अलग नहीं है। जनता स्वयं के स्तर पर छोटी-छोटी कानूनी बातों का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करें और अपने क्षेत्र और अपने आसपास की संदिग्ध गतिविधियों की समय पर पुलिस को सूचना दें तो जिले की कानून व्यवस्था और भी बेहतर बन सकेगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से मनाने की अपील की।
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल