PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में रात से तेज बारिश का दौर चलने से जवाई के गेज मे अच्छी बढ़ोतरी हो रही है। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई का गेज लगातार बढ़ोतरी की तरफ बढ़ रहा है। इसी के चलते आज सुबह जवाई बांध का गेज फिर बढकर 43.60 फिट पार हो चुका है साथ ही जवाई के सहायक सेइ बांध से लगातार पानी कि आवक जारी है।
वीडियो