
PALI SIROHI ONLINE
बाली। मोरी ग्राम में विक्रम संवत १६१२में पूर्ण निर्मित (करीबन पानसो वर्ष) और स्थापित चारभुजा ठाकुरजी मंदिर मोरी गांव ब्रह्मलीन गुरुदेव श्री श्री 1008 बालकदास जी महाराज के आदेश को क्रियान्वित करने के उपलक्ष एवम् ( नागा सन्यासी) महंत कौशलानंदजी 64 राघवंन्दजी मठ किका स्ट्रीट (गुलालवाड़ी)मुंबई के सानिध्य में व सभी जाती के साधु सन्यासी और करीबन चार से पांच हजार भक्त, भाविक, और श्रद्धालु की महाप्रसादी के साथ भव्य श्रृंगार छतरी निर्माण,हाथी स्थापित,द्वारपाल स्थापित आदि के साथ महान रक्तदान शिविर मोरी गांव में साकार करने की रूपरेखा और खाका तैयार किया जा रहा हैं!निवेदक=करण सिंह पुत्र स्व फूलसिंह जी राजपुरोहित मोरी गांव मोबाइल 9820600231


