PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
चैन्नई सुपरफास्ट ट्रेन के मोदरान पर ठहराव को लेकर ग्रामीणों का बड़ा आंदोलनात्मक ज्ञापन,रेलमंत्री से रखी 10 सूत्रीय मांगें
तखतगढ 8 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) दक्षिण भारत से जुड़ी रेल सुविधाओं, मोदरान रेलवे स्टेशन के ठहराव एवं यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव के नाम एक विस्तृत ज्ञापन भेजा है।
श्री आशापुरी माताजी रेल संघर्ष समिति के नेतृत्व में भेजे गए इस ज्ञापन में समदड़ी–जालोर–भीलडी रेल मार्ग की वर्षों से चली आ रही उपेक्षा को उजागर करते हुए 10 महत्वपूर्ण मांगें रखी गई हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि मोदरान रेलवे स्टेशन इस क्षेत्र का प्रमुख स्टेशन होने के बावजूद आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
यह है मुख्य मांगें —
नई ट्रेन 20625/20626 चेन्नई–भगत की कोठी एक्सप्रेस का मोदरान रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग रखी गई।
स्टेशन पर चल रहे दोहरीकरण कार्य में आबादी व बाजार क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म निर्माण के बाद लाइन बिछाने की मांग।
मोदरान स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर प्लेटफार्म संख्या 1 पर नया प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय व टिकट/आरक्षण कार्यालय निर्माण।
प्लेटफार्म 1 व 2 के बीच अंडरब्रिज (सबवे) व लिफ्ट की तत्काल व्यवस्था, ताकि बुजुर्ग, दिव्यांग व महिलाओं को राहत मिल सके।
नरपुरा (नून हवाई पट्टी) की ओर रेलवे क्रॉसिंग संख्या C-72 पर डबल रोड अथवा रोड ओवर ब्रिज निर्माण।
मुख्य सड़क पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या C-73 को यथावत रखते हुए अंडरब्रिज की ऊंचाई बढ़ाने की मांग।
विश्व प्रसिद्ध प्राचीन तीर्थ श्री आशापुरी माताजी मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग C-74 पर यथास्थान बड़ा अंडरब्रिज निर्माण की मांग रखी गई।
समदड़ी–भीलडी रेल मार्ग से होकर दक्षिण भारत के हैदराबाद बैंगलुरू कन्याकुमारी मदुराई कोईम्बटुर लिए नई ट्रेन का संचालन के संचालन की मांग रखी है
जोधपुर–गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन (22483/22484) का समय परिवर्तन के साथ बाड़मेर से अहमदाबाद के बीच लॉकल पैसेंजर ट्रेनों का संचालन एवं जयपुर–दिल्ली से भीलडी/गांधीधाम तक नई ट्रेनों की शुरुआत करने की मांग रखी।
ग्रामीणों का एव संघर्ष समिति का कहना है कि आज़ादी के 79 वर्षों बाद भी इस मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों का अभाव है, वहीं कई एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच नहीं होने से आम यात्रियों को मजबूरन बस व टैक्सी से सफर करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
यह ज्ञापन मोदरान सहित सेरना, धानसा, नरपुरा, नून, सरत, रानीवाड़ा, भीमपुरा सहित सैकड़ों गांवों की ओर से भेजा गया है। ज्ञापन की प्रतिलिपि जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक, जयपुर महाप्रबंधक, जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी स्टेशन मास्टर मोदरान एवं संबंधित अधिकारियों को भी भेजा गया है।


