
PALI SIROHI ONLINE
मोदरान-मोदरान तवाव गांव के गोगाजी मंदिर के पास बने मेघवाल समाज के बाबा रामदेव के नए मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 30 और 31 मई को होगी। आयोजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। बाबा रामदेव सेवा संस्थान की बैठक तवाव में हुई। इसमें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर लुका पट्टी के मेघवाल समाज में उत्साह है। समाज के कार्यकर्ता ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव में चंचल प्राग मठ बाड़मेर के शंभू नाथ महाराज, पाली में ढालोंप मठ के बालक नाथ महाराज और सांचौर मठ के गणेश नाथ महाराज शामिल होंगे। आयोजन में लुका पट्टी के 24 गांवों के साथ जिलेभर से लोग भाग लेंगे।


