PALI SIROHI ON-LINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली। उपखण्ड के ग्राम पंचायत मिर्गेश्वर के राजस्व गांव करनवा में बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत व विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा की प्रेरणा ओर सरपँच छेल सिंह चौहान के प्रयासों से भामाशाह पर्यावरण प्रेमी सुरेश कुमार पुत्र भैरू दास वैष्णव के सहयोग से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान 2024 और चारागाह विकास कार्य के तहत 1100 पोधे लगाए गए।
इस कार्यक्रम में गांव के भामाशाह पर्यावरण प्रेमी सुरेश कुमार पुत्र भैरू दास वैष्णव ने पोधो की देख रेख और सुरक्षा के लिए 251000/- का सहयोग किया साथ ही हंसाराम पुत्र पुनाराम मेघवाल द्वारा पौधो को 4 साल तक पानी देने की घोषणा की गई इस अवसर पर दानदाता सुरेश कुमार पुत्र भैरू दास वैष्णव व पर्यावरण प्रेमी हंसाराम पुत्र पुनाराम मेघवाल का सरपंच छैलसिंह चौहान ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
सरपंच छेल सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत मिर्गेश्वर व समस्त ग्राम वासियों द्वारा इस पुण्य कार्य में सहयोग देने हेतु भामाशाहों का धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए ग्रामीणों से प्रत्येक परिवार एक पौधा माँ के नाम लगाकर उसके सरक्षण करने की अपील की।
सरपंच छेल सिंह चौहान ने कहा कि कोविड के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते आमजन को कितनी परेशानी झेलनी पड़ी थी , अगर प्रत्येक परिवार एक पौधा लगाकर उसकी 7 वर्ष तक देखभाल कर ले तो आने वाली 7 पीढ़ियों को ऑक्सीजन जैसी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।
।